ई-पेपर

आयड़ नदी के अतिक्रमण पर चले बुलडोजर


कब्जों को ध्वस्त किया, विरोध हुआ तो समझाइश की; अभी और होगी कार्रवाई

उदयपुर शहर के बीच से गुजर रही आयड़ नदी के पेटे में उसकी सीमा रेखा में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज सुबह से ही बुलडोजर चलाए गए। इस कार्रवाई के लिए सुबह भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ टीमें पहुंच गई। एक-एक कर नदी की सीमा में बने कच्चे और पक्के निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया।

विरोध भी हुआ

इस दौरान जिनके सामान थे उन्होंने विरोध भी किया पर प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी। आज सुबह पूरी योजना के साथ उदयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम की टीमें आयड़ पुलिया पर पहुंची। लेकसिटी मॉल के सामने की तरफ नदी पेटे में अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की। आयड़ पुलिस चौकी के पीछे से शुरुआत की गई। नदी पेटे में बनाई चारदीवारियों, पक्के निर्माण और कच्चे निर्माण सबको तोड़ना शुरू किया। एक-एक बुलडोजर के चालक को अलग-अलग निर्माण तोड़ने का जिम्मा दिया और धीरे-धीरे सारे निर्माण धराशायी कर ​दिए।

कार्रवाई रही जारी

इस दौरान कुछ महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया। इस बीच पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उनको वहां से उनको हटने को कहा और कार्रवाई अनवरत जारी रही। सुबह करीब सात बजे ये टीमें वहां पहुंच गई और उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान आज करीब पांच से छह पक्के निर्माण तोड़े गए और इसके अलावा नदी की सीमा में बने अस्थायी निर्माण को भी ध्वस्त किया। इसमें लोहे के निर्माण थे। इसके अलावा नदी सीमा में आने वाले लोहे की चददर और अन्य सामान को भी वहां से हटाया।

गिर्वा एसडीएम ने आगे भी देखा मौका
नदी पेटे में आगे तक अभी कई निर्माण जिन पर भी अलग अलग चरणों में कार्रवाई होनी है। उदयपुर की गिर्वा एसडीएम रिया डाबी पूरी कार्रवाई में मौके पर थी। रिया ने यूडीए और नगर निगम की टीम के साथ आगे नदी पेटे में जो ​अतिक्रमण चिन्हित किए गए उनकी साइट भी जाकर देखी।

कार्रवाई के दौरान गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा, तहसीलदार बड़गांव परबत सिंह, नगर निगम के राजस्व अधिकारी नीतिश भटनागर, भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी, नगर निगम के सीआई मांगीलाल आरआई विजय जैन, राहुल मीणा, यूडीए से सुरपाल सिंह सोलंकी, टीम में बाबूलाल तेली सहित बड़ी संख्या में भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी सहित नीचे का स्टाफ साथ था।

लोग पुलिया पर रुक गए हुआ क्या यह जानने

नदी पेटे में पुलिस और होमगार्ड के जवानों की भारी संख्या देखकर बाहर सड़क से गुजरने वाला हर वाहन रुकने लगा की क्या हुआ। आयड़ पुलिया से गुजरने वाली गाड़ियां रोक कर लोग पुलिया से खड़े होकर देख रहे थे और जानना चाहते थे कि हो क्या रहा है। कुछ समय बाद तो कार्रवाई स्थल पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?