ई-पेपर

व्यवसाय को नई उंचाईयों पर ले जाने का नया मंच बनेगा बिजनेस सर्कल इण्डिया


बिजनेस सर्कल इण्डिया हुआ उदयपुर में लांच

उदयपुर। व्यापारियों और प्रोफेशनल्स को व्यापार बढ़ोतरी, अनुभव आदान प्रदान सहित विविध विषयों पर उनके हित के लिए और मंच प्रदान करने के लिए बनाए गए बिजनेस सर्कल इंडिया की ग्रैंड लॉन्चिंग उदयपुर के रेडिसन ग्रीन होटल में सदस्यों और शहर के विशिष्ट नागरिकों के बीच हुई।
इस अवसर पर बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक एवं उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि बिजनेस सर्कल इंडिया एक नई यात्रा की शुरुआत है। यह ग्रुप सदस्यों के व्यवसाय को समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक मंच बनेगा, जहां हम साझा अनुभव, ज्ञान, और संसाधनों के माध्यम से एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।


मुकेश माधवानी ने कहा कि ग्रुप का उद्देश्य सदस्यों को व्यावसायिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक दूसरे का सहयोग और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बिजनेस सर्कल इंडिया के साथ मिलकर सभी सदस्य अपने व्यावसायिक हितों को पूरा करें और यह मंच एक दूसरे के सहयोग के लिए सारथी बने यही हमारा प्रयास रहेगा।

इस अवसर पर बिज़नेस टायकुन जितेंद्र तायलिया, पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार हरीश राजानी, समाज सेवी भानुप्रताप सिंह धाभाई, रोटरी प्रांतपाल डॉ. निर्मल कुणावत, पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन निर्मल सिंघवी सहित बिजनेस सर्कल इंडिया के सदस्य दिलीप बालचंदानी, मयंक गुप्ता, डॉ योगेश पारिक, सतीश वाधवानी, मनीष जैन, राकेश सामर रोशन कुमार, राजेश शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक मनमोहन, राघव, शालिनी भटनागर, तारिका धाभाई, मितिशा, चन्द्रकला चौधरी, प्रांजल शर्मा, नीतीश, गिरीश राजानी, डॉ रजनीश, दीपक, गगन, जय माधवानी, संतोष, प्रदीप कालरा, ब्रह्मानंद गुवलानी, डॉ स्मिता, आलोक, ओम, हरिओम, अगम्य मीडिया के प्रधान सम्पादक विप्लव कुमार जैन, योगेश, यश, धृविल, पुष्कर आदि मौजूद थे। मंच का संचालन शकुंतला सरुपरिया ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?