ई-पेपर

खड़े टैंकर से टकराई कार: पति की मौत, पत्नी घायल


उदयपुर एयरपोर्ट के पास हादसा, कार का आधा हिस्सा बिखरा

उदयपुर में देर रात हुए एक सड़क हादसे में गुजरात के व्यक्ति की मौत हो गई। तेज स्पीड में आ रही कार खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर घायल हो गई। हादसा उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कार के आगे का आधा हिस्सा टैंकर की टक्कर के बाद बिखर गया। इसमें मृतक हरेश कुमार रामलाल (52) का शव भी पिचक गया। वहीं हादसे में उनकी पत्नी वर्षा वेन (48) गंभीर घायल है।

कार के आगे का आधा हिस्सा टैंकर में फंसा

थाना अधिकारी ने बताया कि कार के आगे का आधा हिस्सा टैंकर में फंस गया था। धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पति-पत्नी दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, टक्कर की वजह से कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में लोगों को इन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में हरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका शव कार में फंस गया था। हादसे में उनकी पत्नी घायल है। जिन्हें पास के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दे दी है।

टैंकर खराब होने की वजह से हाईवे पर कर दिया था पार्क

थाना अधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि मृतक हरेश कुमार गुजरात के गांधीनगर पंचवटी एरिया कॉलोनी के रहने वाले थे। रात में वे चित्तौड़गढ़ से गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि टैंकर खराब हो गया था। ऐसे में ड्राइवर ने एयरपोर्ट के पास स्थित कोटा कचौरी की दुकान के पास उसे पार्क कर दिया था। ऐसे में स्पीड में आ रहे कार सवार हरेश कुमार खड़े टैंकर से टकरा गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?