ई-पेपर

गन्ने की मशीन में युवती के बाल फंसने का मामला


पैर की चमड़ी सिर पर ग्राफ्ट की; अस्पताल से डिस्चार्ज किया

गन्ने का रस निकलते हुए दुर्घटना का शिकार हुई विवाहिता का ऑपरेशन सफल रहा है। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन उसके बाल गन्ने की मशीन में जा फंसे थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसके बाल समेत पूरे सिर की चमड़ी ही निकल गई थी। अब विवाहिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के दिन उदयपुर में गन्ने का जूस निकाल रही युवती के बाल मशीन में फंस गए। युवती के बालों के साथ ही सिर की चमड़ी उधड़ गई। खून बहने लगा। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थी। इस दौरान उसके सिर के बाल मशीन में फंस गए। सिर भी मशीन की चपेट में आने वाला था।

जीबीएच अमेरिकन हास्पिटल ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि महिला के साथ हुई घटना काफी गंभीर और ह्रदय विदारक थी। युवती के बाल के साथ निकली चमड़ी क्षत विक्षत हो जाने से वापस ग्राफ्ट करना संभव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यह चुनौतीपूर्ण और जटिल मामला होने से जीबीएच अमेरिकन हास्पिटल में प्लास्टिक सर्जन डॉ. विमल मित्तल, न्यूरो सर्जन डॉ. शंकरा राम चौधरी व टीम ने सभी जांचों के बाद ऑपरेशन करना तय किया। न्यूरो सर्जन ने रिपोर्ट के बाद पाया कि युवती के सिर के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस पर बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. विमल मित्तल ने ऑपरेशन के दौरान युवती के पैरों से चमड़ी लेकर सिर पर ग्राफ्ट की। ऑपरेशन के चार दिन बाद युवती के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?