3 आरोपी पकड़े, पहाड़ा थाना क्षेत्र का मामला, पहले रेकी की, फिर घटना को दिया अंजाम
उदयपुर के पहाड़ा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े महिला समूह लोन कर्मी की रेकी कर लूट करने के मामले में बाकी रहे 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक पिता पूना निवासी भाटडिया पहाड़ा, कल्पेश उर्फ कमलेश पिता बाबूलाल उखेड़ी पाटिया और प्रवीण पिता कमलेश बोखला खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कम्पनी नयागांव उदयपुर के मैनेजर विष्णु कुमार पिता तुलसीराम खण्डेलवाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगह महिला समूहों से करीब 80446 रुपए वसूले थे और वापस सरेरा बाजार होकर नयागांव बैंक जाने के लिए निकले थे।
तभी सरेरा तिराहे पर बाइक सवार 4 युवक आए और उनका रास्ता रोक लिया। उनमें से एक युवक ने प्रार्थी के सिर पर लोहे का पाइप मारा। दूसरे ने लात-घूसों से मारपीट की। इससे प्रार्थी घायल होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी प्रार्थी का पैसों से भरा बैग और लेपटॉप व बायो मैट्रिक लेकर फरार हो गए। इधर, पुलिस ने एएसपी अंजना सुखवाल और खेरवाड़ा डिप्टी राजीव राहर के सुपरविजन में आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।