ई-पेपर

CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट


अजमेर रीजन का 10वीं में पांचवां स्थान, 12वीं में दसवां

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। वहीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के करीब 2 घंटे बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा और देश में 5वां स्थान है।

सीकर में 6 स्टूडेंट के 99 प्रतिशत नंबर

सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी के 6 विद्यार्थियों ने 99.00% से अधिक एवं 24 विद्यार्थियों ने 98.00% से अधिक अंक हासिल किए हैं। अभय शर्मा ने 500 में 498 अंक हासिल कर 99.60%, अपूर्वा करवा ने 99.40%, अमन बिधुड़ी ने 99.20%, रघुनंदन पाटोदिया ने 99.20%, सुमन संतोष बिश्नोई ने 99.00% एवं सरिता प्रजापत ने 99.00% अंक हासिल किए हैं।

इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा। डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

मार्क्स वैरीफिकेशन, फोटो कॉपी व पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार परिणाम घोषित होने की तिथि से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 19वें दिन से 20 वें दिन तक तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25 वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?