पीएम मोदी बोले- सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार के खाते में सीधे मदद भेजेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में करीब 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, पेट्रोलियम सहित अन्य विभागों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा है- केंद्र की बीजेपी सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की। इसका नाम है पीएम सूर्य घर। इसका मतलब है। मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतेजाम करने की है।
उन्होंने कहा- इसकी शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसमें केंद्र सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार के बैंक खाते में सीधे मदद भेजेगी। इसमें 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका फायदा मिडल क्लास लोगों को मिलेगा। इसके लिए सस्ता लोन दिलाया जाएगा।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में जो स्वागत किया, उसकी गूंज फ्रांस तक रही
पीएम मोदी ने कहा- कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में जो स्वागत किया। उसकी गूंज पूरे फ्रांस में रही है। यही राजस्थान के लोगों की खासियत है। हमारे राजस्थान के लोग जिस पर प्रेम लुटाते हैं। कोई कसर नहीं छोड़ते।
उन्होंने कहा- राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आज राजस्थान के विकास के लिए 17 हजार के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकापर्ण हुआ है। जो अनेक विकास कार्यों से जुड़े हैं। ये योजनाएं राजस्थान के हजारों लोगों को रोजगार देने वाली है। इसके लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं।
’10 साल पहले घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी’
पीएम ने कहा- लाल किले से मैंने कहा था ये ही समय है। सही समय है। आजादी के बाद आज भारत के पास स्वर्णिम काल खंड आया है। भारत के पास वो अवसर आया है। जब 10 साल पहले की निराशा को छोड़कर आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले देश में क्या चल रहा था। अखबारों में क्या पढ़ने को मिलता था। घोटालों की चर्चा ही रहती थी। आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा होती थी। लोग सोचते थे हमारा और देश का क्या होगा। कांग्रेस के राज में तब ये ही माहौल था। आज हम विकसित भारत-राजस्थान की बात कर रहे है। आज हम बड़े सपने देख रहे है। बड़े संकल्प ले रहे है। उसे पाने के लिए तन मन से जुड़े हैं।
‘आपने कांग्रेस को सबक सिखाया, लेकिन अभी भी नहीं मान रहे’
पीएम मोदी ने कहा- इन कांग्रेसवालों को आपने अभी कुछ समय पहले ही सबक सिखाया है। लेकिन यह अभी भी नहीं मान रहे हैं। यह तो कहते हैं कि मोदी को गाली दो। जो मोदी को गाली देता है,उसको यह गले लगाते हैं। यह विकसित भारत यात्रा को नहीं मानते। यह लोकल फॉर वोकल नहीं बोलते, क्योंकि मोदी इसके लिए आग्रह करता है। यह घोर मोदी विरोधी हैं। कांग्रेस परिवारवाद में फंसी हुई है। आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है। आज पूरे देश में एक ही चर्चा है अबकी बार एनडीए 400 पार।
ये प्रोजेक्ट खास
शिलान्यास कार्यक्रम में जयपुर और आगरा मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण खातीपुरा स्टेशन पर लंबित कोच केयर कॉम्प्लेक्स और बांदीकुई-आगरा ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्ट भी है। प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 2275 करोड़ की लागत से 8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। करीब 10 साल से रुकी पड़ी बांदीकुई-आगरा (151 किमी) ट्रैक पर डबलिंग प्रोजेक्ट की लागत अब 1380 करोड़ से घटकर 1 हजार करोड़ हो गई है। इसका बड़ा कारण जमीन अधिग्रहण में कमी और अन्य कई तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने अंतरिम बजट में इस प्रोजेक्ट को 150 करोड़ दिए थे। इससे अब डबलिंग का काम शुरू हाे जाएगा। आगरा मंडल द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस ट्रैक पर डबलिंग का सबसे ज्यादा फायदा जयपुर को मिलने वाला है, क्योंकि बॉटल नेक खत्म होने से जयपुर-आगरा के बीच अधिक ट्रेनें दौड़ेंगी। वहीं इस रूट पर यात्रियों का 30 से 45 मिनट तक का समय बचेगा। रेलवे की ओर से साल 2026 में प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
खातीपुरा में 205 करोड़ से कोच केयर कॉम्प्लेक्स बनेगा, आज पीएम करेंगे शिलान्यास
खातीपुरा को जयपुर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए टर्मिनल स्टेशन बनाया गया है। हालांकि इसे 2012-13 में बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन बजट नहीं दिए जाने के कारण इसे विकसित नहीं किया जा सका। लेकिन अब इस काम को पूरा हुए करीब एक साल हो गए। शुक्रवार को प्रधानमंत्री टर्मिनल स्टेशन का शुभारंभ करेंगे और 205 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच केयर कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे।
ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट आशीष पुरोहित और रजनीश शर्मा बताते हैं कि रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, सहित विभिन्न शहरों की जयपुर से ओरिजनेट/टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को खातीपुरा से चलाया जाएगा। हालांकि कोच केयर कॉम्प्लेक्स को बनने में करीब एक साल लगेंगे। ऐसे में ट्रेनों को यहां से ओरिजनेट/टर्मिनेट तो किया जाएगा, लेकिन इनका मेंटेनेंस जयपुर में ही किया जाएगा। 16.78 हेक्टेयर भूमि में बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स में 8 लाइन बनाई जाएंगी। यहां कोच के पहियों (व्हील) की जांच के लिए व्हील डायग्नोस्टिक सिस्टम (डब्ल्यूडीएस) भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले ये प्लांट 476 करोड़ की लागत से खातीपुरा के पास भटेसरी में बनाया जाना था।
26 को पीएम करेंगे अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में शामिल स्टेशनों का शिलान्यास
26 फरवरी को प्रधानमंत्री राजस्थान सहित देशभर के 2 हजार लोकेशन पर रेलवे के आरओबी/आरयूबी और अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में शामिल स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। रेलवे द्वारा इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया जाएगा। प्रधानमंत्री वर्चुअल इन कार्यों का शुभारंभ/शिलान्यास करेंगे।
उधर, खातीपुरा स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का गुरुवार दोपहर एडिशनल जीएम अनुराग अरोरा, एडिशनल डीआरएम मनीष कुमार गोयल, सीनियर डीसीएम (जी) बीसीएस चौधरी, एसीएम मुकेश गहलोत, एपीओ अनुराज गुप्ता, सीएमआई शिवेंदु श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया।