ई-पेपर

उदयपुर के 84 सेंटर्स पर CET एग्जाम शुरू


ड्रेस कोड में नहीं आने वाले अभ्यर्थियों को रोका, दो पारियों में दो दिन तक चलेगी एग्जाम

ग्रेजुएट लेवल सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) समान पात्रता परीक्षा उदयपुर के 84 एग्जाम सेंटर्स पर शुक्रवार को शुरू हो गई है। एग्जाम सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से पहले सख्ती से जांच की गई। हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी हुई और पुलिस का पहरा रहा। कई सेंटर्स पर ड्रेस कोड में नहीं आने और ज्वैलरी पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया। ज्वैलरी उतरवाकर प्रवेश दिया। वहीं, शर्ट पहनकर आए कई अभ्यर्थियों को कैंची से अपनी शर्ट कटवानी पड़ी तो कहीं शर्ट उतरवाकर प्रवेश दिया गया। शनिवार को भी यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

एक घंटे पहले दिया गया प्रवेश

बोर्ड की ओर से जारी गाइडलान के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई। यानी प्रवेश सुबह 8 बजे तक दिया गया। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और अभ्यर्थियों को 2 बजे तक प्रवेश मिलेगा। पहली पारी में 26759 और दूसरी पारी में भी 26759 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रदेशभर में 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी शामिल होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?