नशे में धुत डॉक्टर का VIDEO आया सामने, मेडिकल संचालक को 2 घंटे तक कार में बैठा धमकाते रहे
उदयपुर के फलासिया कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) के प्रभारी डॉक्टर सहित अन्य दो अन्य डॉक्टरों पर अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप लगा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वे नशे की हालत में बहस करते दिख रहे हैं। मेडिकल संचालक राजेन्द्र उपाध्याय ने थाने में सीएचसी प्रभारी सहित उनके साथी सोम, पीएचसी के डॉ. सुमित और पशु चिकित्सक डॉ. पवन पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट में राजेन्द्र ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे डॉ. कपिल शर्मा अपनी कार में उसे जबरन बैठाकर करीब 2 घंटे तक इधर से उधर करीब 7 किमी तक घुमाते रहे। उसके साथ गाली-गलौज की डॉ. कपिल ने 80 हजार रुपए की मांग की। फिर 30 हजार रुपए अर्जेंट मांगने लगे। डराते-धमकाते हुए उस पर दबाव बनाया। राजेन्द्र ने सुबह पैसे लेकर देने की बात कही तो उसे सीएचसी के बाहर छोड़ दिया।
राजेन्द्र खुद मेरी कार में आकर बैठाः डॉ. कपिल
मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल शर्मा से मामले में सवाल किया तो वे बोले, मैं अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था। राजेन्द्र ही आगे से आकर मेरी कार में बैठा। मैंने कोई फिरौती नहीं मांगी न ही किसी को धमकाया। राजेन्द्र के पास डाक्टर डिग्री नहीं है ये झोलाछाप डॉक्टर है। रही बात शराब पीने की तो मैं उस वक्त ऑन ड्यूटी नहीं था। वो मेरी पर्सनल लाइफ है। मैं अपना काम खत्म करके खाना खाने जा रहा था।
मामले की जांच कर रहे हैंः थानाधिकारी
फलासिया थानाधिकारी करना राम ने बताया कि राजेन्द्र उपाध्याय ने देर रात थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसे डॉक्टरों द्वारा कार में बैठाकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है। सीएचसी प्रभारी ने भी रात को ही वॉट्सऐप पर रिपोर्ट भेजी थी लेकिन सुबह डिलीट कर दी।