नेटवर्किंग कंपनी में मेंबरशिप के बहाने लेते थे रुपए, मालिक फरार
युवाओं को नौकरी लगाने झांसा देकर हजारों रुपए ऐंठने के मामले में 9 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने परिचितों को बुलाकर कथित नेटवर्किंग कंपनी की मेंबरशिप के बहाने ठगी करते थे। सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि 24 मई को विष्णु कुमार चौपदार निवासी बारां ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि उसके गांव के एक परिचित दोस्त प्रदीप ने फोन कर बताया कि वह उसकी उदयपुर में नौकरी लगवा देगा। वह उदयपुर आया तो ईसीआर एमपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लेकर गया। कंपनी में उसके जैसे अन्य कई युवा आए हुए थे।
युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार
मामले में सुरेश पुत्र श्रवणराम निवासी बीकानेर, सुनील पुत्र भोमाराम निवासी जोधपुर, अशोक पुत्र कन्हैया निवासी भीलवाड़ा, कुलदीप सिंह पुत्र जेठू सिंह निवासी राजसमंद, जयंत कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी बहीरनपुर, अशोक पुत्र देवनाथ निवासी पाली, करण पुत्र महिपाल निवासी डूंगरपुर, कमलेश पुत्र दलिया निवासी बांसवाड़ा, रवि पुत्र चंद्रेश शर्मा निवासी हिसार को गिरफ्तार किया गया है।
नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी
सभी को कंपनी में काम करने की ट्रेनिंग दी गई। कंपनी का ऑनलाइन सेलिंग का काम है। नौकरी के नाम पर उससे 59 हजार 922 रुपए लिए गए। इसके बाद बताया कि कंपनी में काम करने के लिए आगे और मेंबर जोड़ने होंगे। उन मेंबर से रुपए मिलने पर कमीशन दिया जाएगा। इधर, रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और 9 युवक-युवतियों को पकड़ा। कंपनी मालिक फिलहाल फरार है।