ई-पेपर

उत्तराखंड के नानकमत्ता के प्रमुख जत्थेदार की हत्या


बाइक सवार बदमाशों ने तरसेम सिंह पर बरसाईं गोलियां, डेरे में घुसकर की वारदात

उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई। बाइक से डेरे में पहुंचे दो बदमाशों ने उन पर गोलियां दागीं। उन्हें खटीमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार सुबह 6:15 बजे दो हमलावर डेरे में पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बाबा तरसेम सिंह की पहचान पूरे राज्य में थी। वे सत्ता और विपक्ष में भी पहचाने जाते थे।

बाइक रोकी, फिर सीने में मारी गोली
घटना का CCTV भी सामने आया है। इसमें तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, तभी हथियार से लैस एक बाइक पर 2 बदमाश आते हैं। उन्होंने तरसेम सिंह के पास पहुंचते ही बाइक रोकी और उन्हें राइफल से सीने में गोली मार दी। इसके बाद तरसेम सिंह कुर्सी से खड़े हो जाते हैं। अभी छटपटा ही रहे थे कि हमलावरों ने उनके सीने में एक और गोली मार दी। और मौके से फरार हो गए। इसके बाद तरसेम सिंह जमीन पर गिर पड़ते हैं।

पूरे उत्तराखंड में अलर्ट
सनसनीखेज वारदात से आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। यह क्षेत्र यूपी के पीलीभीत जिले से नजदीक है। यहां उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और दूसरे स्थानों के लोग भी आते हैं।

सुबह बाबा डेरे में ही रहते थे, इसलिए यह वक्त चुना
पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। जिस बाइक से पहुंचे थे, उस पर पीछे एक बैग बंधा था। बदमाशों को पता था कि बाबा तरसेम सिंह सुबह के समय वहीं पर दिखते हैं, इसलिए सुबह का वक्त चुना गया।

SSP ने कहा- हमलावर सिख, 3 सेकेंड में की वारदात
SSP उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया, ”घटना के वक्त समय बाबा जी डेरे के अंदर मेन गेट के सामने कुर्सी पर बैठे थे। वह मोबाइल पर कुछ काम कर रहे थे। तभी बाइक से 2 पगड़ीधारी आते हैं। 3 सेकेंड के अंदर बाबा को 2 गोली मारकर फरार हो जाते हैं। फुटेज में दोनों की क्लियर फोटो है। दोनों सिख हैं और आइडेंटिफाइड हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए 8 से 10 टीमों को लगाया गया है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?