सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम, 18 फरवरी को वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम को उदयपुर आएंगे। वे यहां पर रात्रि विश्राम कर अगले दिन मंगलवार को यहां होने वाली वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। सीएम की यात्रा को लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाम 5.40 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा उसी दिन अनन्ता रिसोर्ट से दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली देश के जल प्रबंधन व संरक्षण पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री भाग लेंगे।
वे मंगलवार को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर शहर के पास कोड़ियात स्थित अनन्ता रिसोर्ट पहुंचेंगे और वहां अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन (वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस) में भाग लेंगे।