ई-पेपर

ज्वैलर की हत्या करने वाला है सीआईएसएफ का जवान


दोस्तों के साथ फर्जी ग्राहक बनकर की रेकी, लूट के बाद गुजरात भागने वाले थे

उदयपुर में ज्वैलर की हत्या कर 80 लाख रुपए का सोना लूटने वाला सीआईएसएफ का जवान है। उसके दो दोस्त भी वारदात में शामिल रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। तीनों हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। घटना के एक दिन पहले (20 मार्च) ही उदयपुर आए थे।

हत्या और लूट की वारदात भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ इलाके में गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई थी। तीनों दोस्त अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स की दुकान पर फर्जी ग्राहक बनकर गए थे। इससे पहले रेकी की थी।

सीआईएसएफ जवान छुट्टी लेकर लेकर आया था गांव

मामले में गिरफ्तार विकास चौधरी (सीआईएसएफ जवान) वर्तमान में मुम्बई पोर्ट पर तैनात है और छुट्टी लेकर रोहतक के खरकड़ा गांव आया था। फरार दो आरोपी आशीष चौधरी और संदीप चौधरी उसके दोस्त है। पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए।

दोस्तों को पहले उदयपुर भेजा

आरोपी जवान ने पुलिस को बताया- वह घटना से एक दिन पहले (20 मार्च) उदयपुर आया था। उसके दोनों दोस्त आशीष चौधरी और संदीप चौधरी तीन दिन पहले ही उदयपुर आ गए थे। वे दोनों कई ज्वैलर्स की दुकानों पर फर्जी ग्राहक बनकर गए और रेकी की। 20 मार्च को तीनों ने मिलकर जैनम ज्वैलर्स की रैकी की और दुकान के आस-पास कई घंटे बिताए। इसके बाद लूट का प्लान बनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?