ई-पेपर

सीएम भजनलाल बोले-कांग्रेसियों का गठबंधन नहीं ठगबंधन हैं


स्वाति मालीवाल के मामले में कहा- ये परिवारवादी लोग, इनके यहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता

सीएम भजनलाल शर्मा दो दिवसीय उड़ीसा के दौरे पर हैं। आज पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने उड़ीसा में अस्का और कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के सवाल पर कहा कि जो यह घटना हुई है, वह निंदनीय हैं। अब इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कांग्रेसियों का गठबंधन नहीं ब्लकि भ्रष्टाचारियों, लूट और झूठ वालों का ठगबंधन हैं। इस ठगबंधन में परिवारवादी लोग है। इनके यहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं होता हैं। इनके यहां युवा, किसान और मजदूर की कोई चिंता नहीं करता हैं। लेकिन देश की जनता सब देख रही हैं। जनता इनको कभी देश में नहीं आने देगी।

नवीन पटनायक के शासन में उड़ीसा 50 साल पीछे हो गया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उड़ीसा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में उड़ीसा को 50 साल पीछे धकेल दिया है। उड़ीसा में आज भी 6 हजार 412 ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है। सीएम ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है। बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है और महिला अपराध के मामले में तो ओडिशा देश का नंबर एक राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के इन हालातों के लिए बीजेडी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। उड़ीसा में पहले करीब 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेडी की सरकार है। दोनों ने उड़ीसा को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया।

उड़ीसा के किसान की आय सबसे कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा के किसानों की आय देश में सबसे कम है क्योंकि उनका चावल कम दाम में बिकता है। भाजपा सरकार आने पर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से चावल खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?