ई-पेपर

कलेक्टर डाॅ भंवर लाल पहुंचे गांधी सेवा सदन


विरासत सेवा संस्थान की 2 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया

राजसमंद कलेक्टर डा भंवरलाल ने गांधी सेवा सदन पहुंच कर विरासत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान प्रदर्शनी में भारत की समृद्ध संस्कृति के विभिन्न पक्षों को उजागर करने वाले अभिलेख, हस्तलिखित पांडुलिपियों के साथ-साथ पुराने सिक्के, डाक टिकट, स्टाम्प पेपर, जीर्ण शीर्ण दस्तावेज, पुराने बाट घड़ियां, ताले एवं पुराने फोटो, पोस्ट, डाक सामग्री, कार्ड, रियासत कालीन दस्तावेज, लाइटर, पुराने अखबार सहित कई प्रकार की सामग्री को प्रदर्शित किया गया।

संस्थान के संस्थापक बी एल सामरा ने बताया कि संस्था द्वारा विरासत के संरक्षण के लिए सात जिला मुख्यालयों पर उल्लेखनीय कार्य किया जा चुका है। इसके लिए उनको विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया। सामरा ने बताया कि यह सम्मान हमारी संस्कृति और विरासत का है। जिसके संरक्षण और संवर्धन के लिए यह संस्थान सतत प्रयत्नशील है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?