ई-पेपर

स्टूडेंट्स को गर्मी से राहत दे सकेंगे कलेक्टर


शिक्षामंत्री बोले- बदलेंगे स्कूलों का टाइम, स्टूडेंट्स को नहीं होने देंगे परेशान

राजस्थान में भीषण गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है देश में जहां सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान राजस्थान के बाड़मेर में दर्ज हुआ है। वहीं प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राहत देने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में संवेदनशील सरकार सत्ता में है। यही कारण है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हमने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का फैसला किया है। जिसको लेकर जिला स्तर पर कलेक्टर को अधिकार दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा भी इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में बढ़ती गर्मी में आम छात्रों को परेशान नहीं होना पड़े। यही हमारी प्राथमिकता रहेगी, इसी आधार पर आम छात्रों के लिए शिक्षा विभाग फैसला लेगा। दरअसल, शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी और समय परिवर्तन का अधिकार दिया है। जिसके बाद कोटा,जैसलमेर, भीलवाड़ा और झुंझुनू जिले में जहां स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक कर दिया गया है। वहीं जयपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बढ़ती गर्मी के बाद स्कूलों के समय में परिवर्तन की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर अगले 24 घंटो में फैसला हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?