ओवरटेक करने की कोशिश में NH-52 पर पलटे, सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे थे
सीकर में एनएच-52 बावड़ी बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे पशु चारे से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों वाहन नेशनल हाईवे के बीच में पलट गए। दोनों वाहन सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। बावड़ी स्टैंड के पास एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हो गया। पशु चारे से भरे वाहन सड़क के बीच में पलट जाने से हाइवे जाम हो गया। सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई। जाम से वाहन निकालने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण वाहनों को सर्विस लाइन से निकालना पड़ा। पिकअप चालक तेजाराम निवासी चोपटा (हरियाणा) व ट्रैक्टर चालक गुरु लाल निवासी (पंजाब) के अनुसार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक व पिकअप चालक वाहनों को सीधा करवाने के लिए एक-दूसरे से क्रेन के पैसे मांगते रहे। हादसे की सूचना मिलने पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर ने दोनों वाहन चालकों से समझाइश की। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने दोनों वाहनों को सीधा करवाने के लिए पैसे दिए।