मीणा ने कहा- जनता से मेरा जुड़ाव रहा है, दिल्ली तक नेता मेरे काम को जानते हैं
उदयपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के रिटायर्ड अधिकारी ताराचंद मीणा आज चुनावी मैदान में कूद पड़े है। उदयपुर कलेक्टर रहे मीणा आज पहली बार राजनीतिक मंच पर उदयपुर में दिखे। यहां पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया।
मेरे काम से प्रभावित थे गहलोत
जब मैं यहां कलेक्टर था तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यहां आते तो वे मेरे काम से प्रभावित हुए। जी-20 सम्मेलन सफल हुआ। कांग्रेस का नव संकल्प उदयपुर शिविर की रूपरेखा भी सबके सामने थी और ये सब कारण भी उसमें शामिल है।
मीणा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा और मेरा चयन उदयपुर सीट के लिए किया। इस बात की भी बेहद खुशी है कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए यहां काम किया और राजनीति में आने के बाद और बेहतर मौका मिलेगा। मेरे प्रशासनिक अनुभव का फायदा भी उदयपुर को मिलेगा और यहां आमजन की सेवा करुंगा।
मीणा ने प्रशासनिक सेवा से राजनीतिक क्षेत्र में आने के बाद मीडिया से पहली बातचीत की। दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा कि मुझे चेहरा बनाने में मेरी कार्यशैली, जनता से मेरा जुड़ाव ही अहम थे। जयपुर से दिल्ली तक के कांग्रेस नेता मुझे समझते थे और मेरे काम को जानते थे इसलिए मुझे उदयपुर से टिकट दिया।
एकलिंग जी से उदयपुर तक स्वागत
टिकट मिलने के बाद पहली बार आज उदयपुर में मीणा का एकलिंग जी से स्वागत किया गया। एकलिंग जी दर्शन के बाद वे भुवाणा आए जहां पर कांग्रेस जनों ने स्वागत किया। बाद में फतहपुरा चौराहा पर उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की और से स्वागत किया गया।