कहा- चुनाव के लिए पार्टी से फंड नहीं मिला
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल लिखी चिट्ठी है। इसमें पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है। पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है। इस सीट से BJD से अरूप पटनायक और BJP ने संबित पात्रा को खड़ा किया है। दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
संजय राउत बोले- स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है, वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- अमेठी से पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे। भाजपा को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े? मुझे स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है कि वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं। ये बहुत ही सोच समझकर लिया हुआ निर्णय है। के.एल. शर्मा बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को परास्त करेगा।
अमित शाह बोले- उद्धव ठाकरे डरे हुए, वे लोगों को बताएं CAA लागू होना चाहिए या नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवसेना (UBT) डरे हुए हैं। सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”मैं फर्जी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि कि CAA लागू होना चाहिए या नहीं? क्या पीएफआई बैन होगा या नहीं? राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात थी या बुरी बात? तीन तलाक हटाना अच्छी बात थी या नहीं?
शाह ने कहा- उद्धव जी इसका जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें अपने नए वोट बैंक का डर है। शरद पवार और कांग्रेस का वोट बैंक अब उनका वोट बैंक बन गया है। आज देश में दो खेमे हैं- पहला राम मंदिर के खिलाफ, दूसरा मोदी जी का, एनडीए का। एक तरफ वो लोग हैं जो जिहाद के लिए वोट करते हैं, दूसरी तरफ वो लोग हैं जो जिहाद के लिए वोट करते हैं।”
दमन और दीव में मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी और लाइव स्ट्रीमिंग होगी
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 मई को तीसरे फेज में वोटिंग होनी है। दमन के डीएम प्रियांशु सिंह ने कहा है कि जिले के 98 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी और लाइव स्ट्रीमिंग होगी। उन्होंने कहा कि EC ऑफिस और चुनाव आयोग और डीएम ऑफिस में लाइवस्ट्रीमिंग होगी। डीएम सिंह ने कहा, “बेंचमार्क विकलांगता वाले सभी व्यक्तियों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा बनाई गई है, उन्हें घर पर मतदान की सुविधा नहीं दी जा रही है। जिले में 12 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।