सीपी जोशी की मौजूदगी में कांकरोली में होगी नामांकन सभा, डोटासरा भी आएंगे
राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर गुरुवार को अपना नामांकन पत्र पेश करेंगे। इस अवसर पर नाथद्वारा के पूर्व विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी की मौजूदगी में नामांकन रैली का आयोजन किया जाएगा।
नामांकन रैली कार्यक्रम को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांकरोली में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर कल सुबह कलक्टरी पहुंच कर आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश करेंगे। इस दौरान डा सीपी जोशी की मौजूदगी रहेगी वही नामांकन को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है।
हरि सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी जब-जब जीते उसे समय क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है कांग्रेस द्वारा राजसमंद झील के लिए खारी फीडर नहर कर निर्माण, राजसमंद जिले में दो फोर लाइन का निर्माण सहित कई बड़े कार्य किए गए है।
राठोड़ ने बताया कि 10 सालों से राजसमंद में भाजपा के सांसद हैं लेकिन कोई बड़े विकास के काम नहीं हुए ब्रॉड गेज का काम जो हुआ वह भी मावली से देवगढ़ तक ही हुआ आगे का सर्किट पूरा नही किया गया। लोकसभा सीट से हमारे प्रत्याशी दामोदर लाल गुर्जर जीत कर जाएंगे तो निश्चित रूप से पुरी लोकसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास के काम जो कई वर्षों से नहीं हुए उन्हें वह पूरा करेंगे।
वही लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने बताया कि राजसमंद जिले में अभी बहुत विकास के काम बाकी हैं जो अभी तक नहीं हुए उन सभी कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे शिक्षा के क्षेत्र में जिला मुख्यालय काफी पिछड़ा हुआ है इसको लेकर यहां पर बड़ी यूनिवर्सिटी, आईटीआई कॉलेज, आईआईएम सहित उच्च शिक्षा के आयाम स्थापित करेंगे साथ ही जिले में बड़े स्तर पर मार्बल का काम है जहां पर काम करने वाले मजदूर वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए कार्य किए जाएगा एवं किसानों के हित में काम करेंगे।