ई-पेपर

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भाजपा जॉइन की


सोशल मीडिया पर लिखा – मैं सनातन धर्म को गाली नहीं दे सकता

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। आज सुबह वल्लभ ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि – मैं सनातन धर्म को गाली नहीं दे सकता। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे में धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः तस्माधर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्… महाभारत का ये श्लोक भी लिखा था।

उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। वल्लभ उदयपुर और जमशेदपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।

उदयपुर में 32 हजार वोटों से हारे थे गौरव

पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा के चुनाव में प्रो गौरव वल्लभ उदयपुर से कांग्रेस के चेहरे थे। उनको यहां से टिकट दिलाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का अहम रोल था। यहां के चुनाव में गौरव वल्लभ को भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने 32,771 वोट से हराया था। ताराचंद जैन को 97,466 वोट तो गौरव वल्लभ को 64,695 वोट मिले थे।

डूंगरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं वल्लभ

गौरव वल्लभ (47) ने अजमेर विश्वविद्यालय से एमकॉम की पढ़ाई की थी और वह यहां से गोल्ड मेडलिस्ट रहे। उन्होंने क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट में पीएचडी, सीए, सीएस, एलएलबी की भी डिग्री हासिल की है। गौरव राजस्थान के डूंगरपुर डीसीए के अध्यक्ष भी हैं।

एक टीवी शो पर 5 मिलियन इकोनॉमी को भाजपा नेता संबित पात्रा से बहस के दौरान गौरव चर्चा में आए थे। गौरव ने पात्रा से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?