ई-पेपर

कॉन्स्टेबल बोला- डीएसपी बदतमीजी कर गाली-गलौज करते हैं


न जाने कैसे भर्ती हो गए; ऐसे अधिकारियों को हटाया जाए, डिप्टी ने कहा- सिपाही लापरवाह

उदयपुर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में वह बोल रहा है कि बदतमीजी करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। राजस्थान पुलिस सेवा(RPS) से भर्ती होने वाले अधिकारियों को यातायात का जिम्मा सौंपा जाए। प्रमोटेड अधिकारी बदतमीजी करते हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मामले पर ट्रैफिक डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने कॉन्स्टेबल पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह काम नहीं करना चाहता है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहा है।

कॉन्स्टेबल बोला- भरी गर्मी में ड्यूटी करते

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो उदयपुर सिटी के देहली गेट चौराहे पर तैनात कॉन्स्टेबल आशुराम का है। कॉन्स्टेबल ने वीडियो के जरिए यातायात डीएसपी नेत्रपाल सिंह पर आरोप लगाए हैं। कॉन्स्टेबल ने कहा- ‘वह काफी समय से परेशान है। डीएसपी गर्मी में उनसे ड्यूटी करवाते हैं। 45 डिग्री तापमान में खड़े रहे तो कैसे रहे।

एक साल पहले ही यातायात विंग में आया कॉन्स्टेबल
कॉन्स्टेबल आशुराम का गृह जिला टोंक है और वह साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। यहां उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में जनवरी 2023 में आशुराम को लगाया गया और तब से तैनात है। इससे पहले आशुराम उदयपुर जिले के लसाड़िया पुलिस थाने में तैनात था।

नेत्रपाल सिंह मार्च में उदयपुर ट्रैफिक डिप्टी लगे
कोटा से नेत्रपाल सिंह का उदयपुर में तबादला हुआ और 14 मार्च 2024 को यहां ट्रैफिक डिप्टी के पद जॉइन किया। जनवरी 2021 में नेत्रपाल सिंह उदयपुर सीआईडी एसएसबी जोन में डिप्टी रह चुके हैं। उसके बाद उन्हें कोटा ग्रामीण डिप्टी लगाया गया था। इससे पहले भी ये उदयपुर में ट्रैफिक डिप्टी रह चुके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?