ई-पेपर

पुलिस की लापरवाही से बदमाश कोर्ट से रिहा


केस डायरी में गिरफ्तारी कारण ही नहीं लिखा, थानाधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश

3 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपियों को कोर्ट ने रिहा कर दिया। इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान थानेदार उत्तम सिंह ने जो केस डायरी पेश की थी, उसमें गिरफ्तारी का कारण ही नहीं लिखा। मामला ओगणा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी अनुसार कोर्ट ने चारों गिरफ्तारी को कानून सम्मत नहीं माना और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के बजाय जमानत दे दी। कोर्ट ने थानेदार उत्तम सिंह पर कार्रवाई करने का एसपी को निर्देश दिया हैं। इधर, पुलिस लापरवाही से आरोपियों के रिहा होने पर ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों का बचाव किया है।

रास्ता रोककर छेड़छाड़ की
बता दें कि दो दिन पहले 3 छात्राएं स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर जा रही थी। भटवाड़ा के पास सुनसान जगह पर आरोपी मोहम्मद जावेद अपने तीन साथियों अहमद फराज, शाहरूख और तौफिक के साथ कार में आया। युवकों ने छात्राओं का रास्ता रोका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद अश्लील हरकत की। तक कस्बे का एक युवक आ गया, जिसे देखकर आरोपी भाग गए।

घर जाकर उठाकर ले जाने की दी थी धमकी
आरोपी जावेद ने एक छात्रा के घर रात को जाकर उठाकर ले जाने की धमकी दी। नाराज ग्रामीण मंगलवार को बाजार बंद करवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। तनाव को बढ़ते देख पुलिस को 5 थानों का जाब्ता तैनात करना पड़ा। इसके बाद सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?