दवाइयों के रिएक्शन से बॉडी में पानी भरा, आमिर की टीम बोली- तुम हमेशा स्टार रहोगी
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से सुहानी का फरीदाबाद में इलाज चल रहा था। वो फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं।
आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा- सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। वे बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती।
कुछ दिन पहले ही उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ था। इसके इलाज के लिए वो जो दवाइयां ले रही थीं उसके रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया था। इसी रिएक्शन के चलते शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। शनिवार को ही सुहानी का सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में आना चाहती थीं
‘दंगल’ में सुहानी ने आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल किया था। इस फिल्म के अलावा वो कुछ टीवी एड में भी नजर आई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में वापसी करेंगी।
3 साल पहले किया था आखिरी पोस्ट
सुहानी सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहती थीं। उनकी आखिरी पोस्ट 25 नवंबर 2021 की थी। इस फोटो में सुहानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए थे। सुहानी का लुक काफी बदल गया था और वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई थीं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है ‘दंगल’
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 2,023 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रचा था। नितेश तिवारी निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आमिर खान ने रेसलर महावीर फोगाट का रोल प्ले किया था। उनके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
2019 में को-एक्ट्रेस जायरा ने छाेड़ा था बाॅलीवुड
इससे पहले ‘दंगल’ में आमिर की बड़ी बेटी के बचपन का रोल करने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी 2019 में अचानक बॉलीवुड छोड़ने की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था। जायरा ने 30 जून 2019 में अनाउंस किया था कि वो अपने रिलीजियस बिलीफ के चलते एक्टिंग करियर छोड़ रही है।