ई-पेपर

होली गांव में मिली लाश, मर्डर की आशंका


सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी; परिजनों ने मर्डर की रिपोर्ट दी

उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति की गांव के बाहर खेतों की तरफ लाश मिली। परिवार वालों ने इस संबंध में मौके पर पहुंची मावली पुलिस को मर्डर की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

लावारिस पड़ी थी लाश

शनिवार को मावली से करीब तीन किलोमीटर दूर बांसलिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव होली में खेतों की तरफ पगडंडी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। सुबह आवाजाही शुरू हुई ओर रेड़ियाखेड़ी से आ रहे ग्रामीणों ने रास्ते में देखा कि पगडंडी पर बाइक पड़ी हुई है और पास में नाले जैसी जगह पर एक लाश पड़ी है। बाद में इसकी सूचना आसपास लोगों को दी गई।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

बाद में मावली पुलिस थाने में सूचना दी गई। इस थानाधिकारी रमेश कविया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का पूरा मौका पर्चा बनाया। मृतक होली गांव का निवासी नारू (35) पुत्र रूपलाल डांगी है। उसके एक ट्रक भी है और वह मजदूरी का काम भी करता है। उसके दो बेटियां और एक बेटा है। जहां लाश मिली थी उसके करीब 200 मीटर आगे ही मृतक के खेत है।

इस दौरान परिवारजनों की और से मर्डर की आशंका जताते हुए मौके पर ही पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस लाश को लेकर मावली ले गए जहां पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इस संबंध में थानाधिकारी कविया ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे लेकिन लेफ्ट आंख पर खून आ रहा था और खरोंच थी। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?