ई-पेपर

दिल्ली चुनाव- 3 और एजेंसीज के एग्जिट पोल


सभी में भाजपा को बहुमत, 36 से 61 सीटें मिलने के आसार; केजरीवाल ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया

दिल्ली चुनाव पर गुरुवार की शाम 3 और एजेंसीज टुडेज चाणक्य, एक्सिस माई इंडिया और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल जारी किए। तीनों में भाजपा को बहुमत मिलने के आसार जताए हैं। इससे पहले बुधवार को 11 एजेंसियों के एग्जिट पोल आए थे।

इस तरह अब तक दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में आप की सरकार आ सकती है एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। इससे पहले बुधवार को 11 एजेंसियों के एग्जिट पोल आए थे।

उधर, पूर्व सीएम केजरीवाल ने सभी एग्जिट पोल को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि AAP के 16 उम्मीदवारों के पास भाजपा से फोन आया है। वे मंत्री पद के साथ 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दे रहे हैं। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी हैं।

इस बार 60.44% वोटर्स ने मतदान किया

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को 60.44% लोगों ने मतदान किया। शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए। 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?