अधिकारी का किया घेराव, बोले- एक साल से पानी नहीं आ रहा, आंदोलन की चेतावनी
अजमेर के नाका मदार स्थित जलदाय विभाग पर वार्ड 54 के पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन देकर भीषण गर्मी में पिछले 1 साल से बनी हुई पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ड 54 के पार्षद सुनील धानका ने बताया कि इंदिरा नगर मदार में पिछले साल से घरों में पानी नहीं आ रहा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों को कई बार दी गई। लेकिन शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद ने बताया कि अधिकारी सिर्फ पानी का टैंकर भिजवा कर अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं। इसके साथ ही शक्ति नगर की कई गलियों में भी पिछले साल से पानी नहीं आ रहा है।
इस भीषण गर्मी से वार्ड के सभी लोग परेशान हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ शुक्रवार को जलदाय विभाग पहुंचे थे। प्रदर्शन कर अधिकारी को ज्ञापन देकर पानी की समस्या को दूर करने की मांग रखी है। अगर जल्द पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वह क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।