ई-पेपर

टिफिन बैठक में पहुंची डिप्टी सीएम दीया कुमारी


कार्यकर्ताओं संग खाना खाया; कहा- जीतेंगे तो 25 की 25 सीटें, मार्जिन पांच लाख पार हो

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के संग टिफिन का खाना खाया। दीया ने ​इस टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इससे पहले उन्होंने भाजपा के मीडिया सेंटर के शुभारंभ के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

दीया कुमारी ने आज उदयपुर शहर के माछला मगरा स्थित शिव मंदिर में टिफिन बैठक में शामिल हुई उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। उनके साथ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी थे।

दीया ने कहा कि सब अपने अपने घरों से टिफिन लाते है तो उनसे बातचीत भी हो जाती है और सबके साथ शेयर भी करते है। इसमें मजा आ जाता है। वे बोली कि बहुत सारी ऐसी बातें भी होती हैं जो कई बैठकों में नहीं बोल सकते हैं तो यहां बात हो जाती है। साथ ही गिले-शिकवे जैसी बात हो तो वह भी दूर हो जाती है। यहां पारिवारिक माहौल बनता है।

इससे पहले उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में उदयपुर संभाग स्तरीय मीडिया सेंटर का दीया कुमारी ने शुभारंभ किया। बाद में पार्टी के मीटिंग कक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को दिन रात के लिए जुट जाना है। वे बोली हमे लोकसभा चुनाव तक सोना नहीं है। हम राजस्थान की 25 की 25 सीटें ही जीतेंगे लेकिन हमे इस बार सभी सीटें पांच लाख के ज्यादा मॉर्जिन से जीतनी है और इसके लिए सबको पूरी मेहनत करनी है।

दीया कुमारी ने कहा कि इसके लिए सबको लक्ष्य तय करना है और घर-घर जाना होगा। सब तक मोदी सरकार की योजनाएं और राज्य सरकार के काम को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब मतदान होने तक पूरा समय हमे मोदी को लाने के लिए जनता के बीच काम करना है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, भाजपा शहर महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?