ई-पेपर

जरूरत की खबर- दिवाली की तैयारी एडवांस में:कम बजट में सजाएं घर, सामानों की बनाएं लिस्ट और अभी से करें खरीदारी


दिवाली के त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जो सिर्फ 1 दिन नहीं, बल्कि 5 दिनों तक मनाया जाता है। अब ये त्योहार 5 दिन का है तो स्वाभाविक सी बात है, इसके लिए बहुत सी तैयारियां भी करनी पड़ेंगी।

त्योहार पर किचन में बनने वाले पकवानों से लेकर, पहने जाने वाले कपड़ों से लेकर घर को सजाने तक बहुत सारे काम होते हैं। सबकुछ 1-2 दिन में कर पाना तो मुमकिन नहीं है। काम की वजह से त्योहार में मजा करने का भी समय नहीं मिल पाता है।

ऐसे में आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि दिवाली की एडवांस तैयारी कैसे करें। ताकि दिवाली प्रिपरेशन भी परफेक्ट हो सके। साथ ही दिवाली पर हड़बड़ी न हो और त्योहार में इंजॉय करने का पूरा समय भी मिल पाएगा।

त्योहार की पहले से तैयारी करने के लिए हम स्मार्ट आइडिया दे रहे हैं। जिससे आप एडवांस में दिवाली की तैयारी कर सकते हैं।

ऊपर लगे क्रिएटिव के की-पॉइंट्स को एक-एक करके समझते हैं।

किचन की तैयारी

दिवाली में घर के सभी सदस्य, फ्रेंड्स इकट्ठा होते हैं। इस मौके पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। अब इसकी तैयारी कैसे करें, आइए जानते हैं-

दिवाली से पहले पूरा करे किचन का एडवांस काम

  • त्योहार के 5 दिनों में आप जो डिशेज बनाने की सोच रहे हैं, उसका पूरा मैन्यू तैयार करें।
  • मेन्यू के हिसाब से सामान की पूरी लिस्ट बना लें।
  • सारे इंग्रीडिएंट्स मंगा लें।
  • ग्रॉसरी का सारा सामान सही जगह पर फिक्स कर दें।
  • इससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और डिशेज जल्दी बन जाएंगी।

इसके अलावा सब्जियां और फल त्योहार के एक-दो दिन पहले ही खरीदें। लेकिन बाकी ग्रॉसरी का सारा सामान जैसे मसाले, तेल, आटा, दाल और चावल आदि की व्यवस्था पहले से कर लें।

फेस्टिवल में पहनने वाले कपड़ों की खरीदारी और सिलाई

दिवाली पर सब नए कपड़े खरीदते हैं। यह काम भी आप त्योहार से कई दिन पहले ही कर सकते हैं। इससे त्योहार के समय पर दूसरे कामों को ज्यादा प्रायोरिटी दे पाऐंगे। कपड़ों की खरीदारी से रिलेटेड जरूरी बातें।

  • बच्चों के कपड़े खरीद लें।
  • घर की महिलाएं डिसाइड कर लें, उन्हें कैसी ड्रेस पहननी है।
  • ड्रेस तय होने पर मैटेरियल सिलाने के लिए डाल दें।
  • ड्रेस की मैचिंग की ज्वेलरी, मेकअप भी एक जगह रख लें।
  • पुरुष भी जो कपड़े पहनने वाले हैं, उन्हें चुन लें। फिर फिटिंग करा लें।

डेकोरेशन का सामान

दिवाली पर घर को यूनीक लुक देने से त्योहार की रौनक बढ़ जाती है। इस मौके पर अगर आप अपने घर को सजाना चाहते हैं तो कुछ इनोवेटिव आइडियाज हैं, इन्हें जरूर ट्राई करें।

दिवाली पूजा में लगने वाला सामान

साल भर के त्योहार दिवाली में पूजा का विशेष महत्व है। दिवाली पूजा की तैयारी एडवांस में करने से पूजा के दौरान हड़बड़ी नहीं होगी। आइए टिप्स से समझते हैं-

  • सबसे पहले दिवाली पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की लिस्ट बना लें।
  • मार्केट से सामान मंगवा लें।
  • घर के मंदिर की सफाई कर लें। साज-सज्जा का काम कर लें।
  • तांबें-पीतल के बर्तनों को एडवांस में साफ कर लें।
  • दिवाली पूजा का सारा सामान एक जगह पर रख लें।

ध्यान दें- पूजा में भोग लगाने के लिए फल, मिठाई दिवाली वाले दिन या एक दिन पहले लाएं।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?