कमिश्नर की सख्त हिदायत, वायु प्रदूषण और मानचित्र लगाने के निर्देश
उदयपुर शहर में भवन निर्माण या बिल्डिंग निर्माण करने वाले अगर निर्माण सामग्री को सड़कों पर डाल रहे है तो उनको पाबंद करें और नहीं माने तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके लिए नगर निगम उदयपुर के कमिश्नर ने एक आदेश निकालकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि इस पर भी नजर रखे। नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश ने कहा कि उदयपुर शहर में निर्माणाधीन भवनों के बाहर, आसपास के स्थानों और आम रास्तों पर भवन निर्माता द्वारा बिल्डिंग मटेरियल की सामग्री डाल दी जाती है जिससे आम रास्ता बाधित होकर आवागमन प्रभावित होता है। साथ ही रेती, मिट्टी आदि हवा से उड़कर वायु प्रदूषण फैलाते है जो आमजन के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है।
कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की जो अलग-अलग विंग है उसके अधिकारी इन पर निगरानी रखेंगे और ऐसे लोगों को पाबंद करेंगे जो भवन निर्माण सामग्री को आम रास्ते पर पटक कर रास्ता बाधित करते है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट को लगाया जाए ताकि निर्माण सामग्री अथवा मलबा ढ़क कर रखा जाए ताकि उसे क्षेत्र में वायुद प्रदूषण से बचा जा सकेगा। आदेश में उन्होंने कहा कि जहां पर निर्माण हो रहा है उस स्थान पर भवन अनुमति के मानचित्रों की 4/4 फीट के फ्लेक्स बोर्ड भी डिस्प्ले किए जाए और यदि बिना अनुमति निर्माण हो रहा है तो नियमानुसार कार्रवाई के लिए उनको बताए।