ई-पेपर

डॉक्टर और दलाल 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


बिल एडजस्ट करने के एवज में मांगी थी रकम, उदयपुर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

उदयपुर एसीबी की टीम ने जिला क्षय अधिकारी (चिकित्साधिकारी) और एक दलाल (निजी व्यक्ति) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सरकारी एमबी हॉस्पिटल में जिला ​क्षय निवारण केन्द्र के डॉक्टर डॉ अंशुल मट्ठा और दलाल समीर मट्ठा को परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। जिसमें बताया कि अस्पताल के लिए क्रय किए गए फिनाइल के बिलों की ऑडिट रिपोर्ट का समायोजन करने की एवज में आरोपी डॉ अंशुल मट्ठा ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके लिए शिकायतकर्ता को बहुत परेशान किया गया।

शिकायत मिलने पर उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में सत्यापन किया गया। जिसके तहत डॉ अंशुल मट्ठा और दलाल समीर मट्ठा को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले में उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र गोयल के निर्देशन में मामला दर्ज कर जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?