ई-पेपर

बेटी के सामने डॉक्टर पर लठ से हमला


राजसमंद के निजी चाइल्ड हॉस्पीटल के डॉक्टर पर लठ से जानलेवा हमला  अपनी सूझबूझ से डॉक्टर ने बचाई अपनी जान

राजसमंद में आज देर शाम एक निजी चाइल्ड हॉस्पीटल के डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने अचानक लठ से हमला कर दिया जिसमें डॉक्टर बाल बाल बच गए। ग़नीमत यह रही कि इस दौरान हॉस्पीटल का स्टाफ मौके पर मौजूद था जिससे डॉक्टर को जैसे तैसे युवक से छुडवा दिया गया। हास्पिटल में हुए मारपीट का पूरा घटनाक्रम हॉस्पीटल में लगे सीसी टीवी केमरे में कैद हो गया जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से युवक अपनी पीठ के पीछे लठ छुपा कर लाया ओर डॉक्टर का चेम्बर खोल कर सीधे डॉक्टर अशोक कुमावत के सर पर हमला किया। इस दौरान डॉक्टर की अचानक नजर युवक पर पड़ गई ओर डॉक्टर तुरंत युवक के मनसूबे को जान लिया ओर लठ को दोनों हाथों से पकड़ लिया।

राजनगर थाना इंचार्ज योगेश चौहान के अनुसार आरोपी अपने बेटे डेविड को डॉ अशोक कुमावत को दिखाने आया था। उस दौरान डॉक्टर व आरोपी में कुछ बोलचाल हो गई थी। उपचार से असंतुष्ट होने पर घर जाने के बाद आरोपी शाम के समय हॉस्पिटल में आकर डॉ अशोक कुमावत पुत्र नानूराम कुमावत जो जल चक्की के समीप अपने हैप्पी चाईल्ड केयर हॉस्पीटल में बच्चों का उपचार कर रहें थे। इसी दौरान कांकरोली के पचास फीट रोड़ निवासी भेरु लाल (रवि वैष्णव) (28) पुत्र कैलाश वैष्णव उनके चेम्बर में घुस गया और जान से मारने की नीयत से डॉ अशोक कुमावत पर लट्ठ से हमला कर दिया। इस पर डॉक्टर ने बिच बचाव करते हुए अपने आप को बचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर हमलावर को डिटेन कर थाने लाया गया है। पीडित डॉक्टर की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना – डॉक्टर अशोक कुमावत के हॉस्पीटल में हुए जानलेवा हमले की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद थाने में पहुंचे शहर के कई डॉक्टर। डॉक्टर पर हुए हमले को लेकर जिला मुख्यालय के डॉक्टर लामबंद हुए और पीडित डॉक्टर के साथ देर शाम को राजनगर थाने में पहुंचकर हमले का विरोध जताया और आरोपी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान डॉ अनमोल पगारिया, डॉ विमल कावडिय़ा, डॉ भूपेश परतानी, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ जय प्रकाश अग्रवाल, डॉ कमल पोखरना, डॉ शैलेंद्र सिंह, नर्सिंग अधीक्षक नाना लाल कुमावत सहित शहर के डॉक्टर मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?