रेजीडेंट्स भी हड़ताल पर उतरे
जयपुर के कांवटिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई के विरोध में आज उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज कार्य बहिष्कार किया।
कांवटिया अस्पताल के गेट पर एक महिला का प्रसव होने पर प्रसूता के परिजनों द्वारा डॉक्टर्स पर लगाए गए आरोप के चलते हॉस्पीटल के 3 डॉक्टरों को सस्पेंड करने को लेकर रेजीडेंट हड़ताल पर उतरे।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. दीपक ने बताया की कांवटिया तीन डॉक्टर्स को सस्पेंड किए जाने और उस सें पहले भी दो अन्य रेजीडेंट डॉक्टर्स को गलत ब्लड यूनिट चढ़ाने की बात को लेकर उनके एक तरफ़ा कार्रवाई की गई जिसको लेकर आज सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल में शामिल हुए।
उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एक तरफा कार्रवाई मंजूर नहीं है और उनका निलंबन वापस लिया जाए।
दीपक ने कहा की आज से पूर्ण पेन डाउन हड़ताल की घोषणा की गई है और जब तक डॉक्टर्स के सस्पेंशन को निरस्त नहीं किया जाता तब तक जारी रहेगी।