ई-पेपर

हरियाणा नंबर कार से डोडा-चूरा बरामद


चित्तौड़गढ़ से खरीदकर लाए थे 40 किलो अवैध मादक पदार्थ, 3 गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 40 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार 3 तस्करों को गिरफ्तार कर कार व अवैध मादक द्रव्य जब्त कर लिया।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया- गुलाबपुरा हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। भीलवाड़ा की तरफ से एक ग्रे कलर की ऑल्टो कार आई। नंबर प्लेट पर टेंपरेरी नंबर लिखा हुआ था। शक के आधार पर कार को रुकवाया। चेक किया तो कार में डोडा-पोस्त के दो कट्टे रखे थे।

ऐसे में कार सवार पंचकुला (हरियाणा) निवासी वासुदेव (22), साहिल (23) और अजय कुमार (22) को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर कट्टों का वजन किया। यह 40 किलो 600 ग्राम था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चित्तौड़गढ़ से डोडा-चूरा लेकर आए थे और हरियाणा देने जा रहे थे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए एसपी राजेंद्र दुष्यंत के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में सतर्कता बरती जा रही है। जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी है। कार्रवाई एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा व गुलाबपुरा डिप्टी जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में हुई।

पुलिस ने कार में बैठे व्यक्तियों से जब इसके बारे में पूछताछ की तो उनके पास डोडा-चूरा परिवहन संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?