ई-पेपर

डोटासरा बोले- सचिवालय की बजाय जनता के बीच जाएं सीएम


अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं; कहा- 9 महीने में एक भी जनहित का काम नहीं हुआ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- जिनको सरकार बनाने का काम जनता ने दिया है, मुख्यमंत्री को जनता के हित का काम करना चाहिए। सचिवालय में भ्रमण करने की बजाय, औचक निरीक्षण करने के बजाय जनता के बीच होना चाहिए। उन्होंने कहा- सीएम अधिकारियों की नेम प्लेट देख कर अपने कार्यकाल की इतिश्री कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है। डोटासरा मंगलवार को उदयपुर में थे। उन्होंने यहां खेरवाड़ा और ऋषभदेव में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और उदयपुर चाकूबाजी में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों से भी मिले।

डोटासरा बोले- घोषणा की पर मदद नहीं मिली

खेरवाड़ा में डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमारी सरकार ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार की मदद की थी। लेकिन, उदयपुर चाकूबाजी में जान गंवाने वाले छात्र के परिवार को अब तो आर्थिक मदद के नाम पर सरकार से कुछ साढ़े 9 लाख ही मिले हैं। हमारे समय में भाजपा ने सरकार को बदनाम करने का जैसे ठेका ले रखा ठगा। पूरा षड्यंत्र रचा था। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को घोषित 51 लाख रुपए देने चाहिए। डोटासरा ने इस दौरान परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

डोटासरा ने मीडिया से कहा- आज अतिवृष्टि है ऐसे में सीएम को किसानों का दर्द समझना चाहिए, उनके बीच जाना चाहिए। डोटासरा ने कहा- प्रदेश में अपराधियों में भय नहीं है। पीने के पानी को लोग तरस रहे और बिजली पूरी नहीं मिल रही है। डोटासरा ने कहा कि उप चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएंगी। जरूरी नहीं कि जब पर्ची आए सीएम तभी काम करें। उन्हें अपनी क्षमता का सदुपयोग करते हुए जनता का काम करना चाहिए। आज प्रदेश में 9 महीने में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ है, जो जनहित में हुआ हो। जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।

आचार्य पुलक सागर महाराज से मिले

इससे पहले सुबह डोटासरा का खेरवाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। डोटासरा ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया इसके बाद सभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने ऋषभदेव में केसरिया मंदिर में भगवान के दर्शन किए और वहां चातुर्मास कर रहे आचार्य पुलक सागर महाराज के दर्शन किए। यहां पर ऋषभदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन भी किया। उनके साथ खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, देहात अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी आदि नेता साथ रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?