ई-पेपर

डोटासरा बोले- मोदी बड़े नेताओं को निपटाने में लगे


कहा- बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया, चुनाव के बाद जाएगी सीएम की कुर्सी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज अलवर के मालाखेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में जनसभा की। डोटासरा अपने भाषण में पीएम मोदी से लेकर सीएम भजनलाल, वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ पर जमकर व्यंग्य किया। पर्ची सरकार पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सीएम भजनलाल की कुर्सी तो जाने वाली है।

जनसभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि मोदी बड़े नेता को निपटाने में लगे हैं। अलवर के सांसद रहे बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया। आगे एमएलए लायक भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जैसे बड़े नेता का मोरियो बुला देना।

स्कूटर वाले को हेलीकॉप्टर दे दिया

डोटासरा ने कहा कि बाइक और स्कूटर वाले को हेलीकॉप्टर दे दिया। अब मुख्यमंत्री घूम-घूमकर तीन काम करते हैं। हर जगह जाकर कहते हैं ईआरसीपी लागू कर दी। इधर, आठवीं व दसवीं का पेपर आउट होने लग गया। ईआरसीपी का एमओयू सीएम के पास नहीं है। न ही किसी को दिखाया है। वो झूठ बोल रहा है। इस ईआरसीपी से 13 जिलों को पानी नहीं मिलने वाला है। ये झूठे आश्वासन देने में लगे हैं। मेरा कहना है कि क्रिकेट में अधिकतम छक्का ही होता है लेकिन नेतागिरी में झूठ का अट्ठा मारने में लगे हैं।

डोटासरा की सीएम को ललकार

सीएम पेपर लीक मामले में कहते हैं हम धीरे-धीरे पेपर लीक से जुड़े बड़े लोगों की तरफ बढ़ रहे हैं। मैंने कहा कि जल्दी-जल्दी काम करो। लोकसभा के बाद कुर्सी जाने वाली है। तेरे को कोई बहम हो तो आजा ये डोटासरा खड़ा है। जहर कोई खाई वही तो मरसी। इनकी जबान फिसल रही है। कहते हैं 2025 में 25 की 25 सीट आ गई। अरे भई अभी तो 2024 के चुनाव चल रहे हैं।

पर्ची के बने सीएम दिल्ली के आदेश ही मानते

डोटासरा ने कहा- एक दिन मैं भरतपुर में था। उस दिन सीएम अजमेर में थे। आईएएस व आरएएस के तबादले की लिस्ट निकली थी। सीएम के सीएस ने कहा कि आईएएस व आरएएस की लिस्ट निकली है। तब सीएम ने सीएस से पूछा कि अपने भी लोगों के नाम हैं या नहीं। इसलिए कहते हैं पर्ची के बने हुए मुख्यमंत्री दिल्ली के आदेश को ही मानते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?