ई-पेपर

द्रविड़ की कार को लोडिंग-ऑटो ने पीछे से मारी टक्कर


बेंगलुरु में हादसा, कोई घायल नहीं; ड्राइवर का मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर लिया गया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना बेंगलुरु में मंगलवार (4 फरवरी) की शाम करीब 6:30 बजे की है। यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं। घटना के बाद द्रविड़ को ड्राइवर के साथ बहस करते देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय कोच बेंगलुरु के इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। तभी कनिंघम रोड में उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई और ऑटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और न ही कोई मामला दर्ज किया गया। इसके बाद द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया।

ऑटो ड्राइवर से बहस करते दिखे द्रविड़ द्रविड़ को ऑटो ड्राइवर से बहस करते देखा गया। सड़क किनारे से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो कैप्चर किया, जो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ बात कर रहे हैं। सिटीजंस मोमेंट ईस्ट बेंगलुरु नाम के अकाउंट ने द्रविड़ की बहस का वीडियो पोस्ट किया।

द्रविड़ की कोचिंग में भारत वर्ल्ड कप जीता राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया था। तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। राहुल नवंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे। उन्होंने जून-2024 तक सेवाएं दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?