ई-पेपर

मन्नालाल रावत के प्रयासों से सोमवार को भाजपा की बैठक में कई लोग भाजपा में शामिल हुए


उदयपुर 22 अप्रैल। भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठओ, मोर्चा एवं सामाजिक संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आज भारतीय जनता पार्टी बलीचा कार्यालय स्थित राजस्थान बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के सानिध्य में संपन्न हुई, प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का आगाज हुआ।

सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने शब्दों द्वारा सभी अतिथियों एवं पधारे हुए विभिन प्रकोष्ठों, मोर्चा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया साथ ही मतदान बढ़ाने जोर दिया। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने बैठक की विषय वस्तु रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की चुनाव के निमित्त कार्य पौजना चुनाव प्रभारी के समझा रखी।

राजस्थान लोकसभा चुनाव प्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं के मन में उठे प्रश्नों का जवाब दिया फिर बैठक को उद्बोधन नेवाड़ के वीर महाराणा प्रताप को स्मरण कर प्रारंभ किया, देश में पिछले 10 वर्षों से बहुत परिवर्तन आया, वह सिर्फ मोदी जी के व्यक्तित्व, कार्य शैली एवं भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों से आया, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय चिंतन रखता इसलिए पार्टी में उसका विशिष्ट स्थान है वह अन्य राजनीतिक दलों में नहीं होता, कांग्रेस के नेता आजकल केवल 70 वर्षीय गांधी परिवार की पूर्व गाथा गाते, देश के लिए कोई विजन उनके पास नहीं है, कांग्रेस द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 400 प्लस सीट आने पर संविधान बदल देंगे, जबकि भाजपा शुरू से संविधान का प्रमाणिक आदर करती, डॉ अंबेडकर का सपना अस्थाई 370 धारा हटाना, ट्रिपल तलाक खत्म करना, जन्म के आधार पर मैद खत्म करना पूरा किया, जबकि परिवारवादी पार्टी सिर्फ अपने बच्चों को अध्यक्ष बनाने में विश्वास करती है, इसके विपरीत भाजपा में कोई भी अध्यक्ष बन सकता, कांग्रेस शारान काल को गोरे अंग्रेज गए एवं काले अंग्रेज़ आए कह सकते, पूर्ववती सरकारों ने इतिहास को तोड़ गरोड़ कर पढ़ाया गया जिसे भाजपा ने सुधारने का बीड़ा उठाया, 1951 में सोमनाथ मंदिर का पुनरुत्थान पर डॉ राजेंद्र प्रसाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा रोकनाक्या साबित करता है, साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक अधिनियम पास करके भारत देश में घुसपैठियों को बसाया, मोदी ने वैचारिक बदलाव, सबका साथ सबका विकास, गुड गवर्नेस, भारतीय संस्कृति की सेवा की। इसके ज्वलंत उदाहरण है कि भारतवर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, अबू धाबी में हिंदू मंदिर बनना, एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना, नारी शक्ति वदन अधिनियम पास करना, आज देश में सड़क, रेल एवं एयरपोर्ट का विकास तीव्र गति से हुआ, पूर्ववती सरकारों ने सत्ता में आ संपत्ति कमाओ, जबकि मोदी जी मैजिक नहीं मेहनती व्यक्तित्व के धनी है हा उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 26 तारीख तक अब आपको चुप नहीं बैठना है प्रत्येक घर से मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

आज की इस कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत के प्रयासों से 21 कांग्रेस और 17 अन्य जिसमें बीटीपी, बाप आदि दलों से कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी की विचास्थारा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रूप से शारदा रौत 15 वर्ष तक जिला परिषद सदस्य रही वर्तमान में सदस्य राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर के पूर्व आयुक्त एवं आदिवासी महासभा के अध्यक्ष समरथ लाल परमार, श्री भूपेश रोत महासचिव राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस समिति (खेत एवं मजदूर) जयपुर, कालूराम मीणा गद्दातर मजदुर नेता व महासचित

उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी। भूपेश रोत के पिता पूर्व में सलूंबर से कांग्रेस के सांसद रहे हैं सम्मिलित थे। बैठक में चुनाव प्रभारी ने अनेको विषय पर कार्यकर्ताओं की जिज्ञासा पर जवाब दिए और कहां की जो जो समस्याएं तकलीफें हैं उन पर निश्चित रूप से केंद्र सरकार के गठन के पश्चात संबंधित मंत्रालय से बात कर सबका निवारण किया जाएगा।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल एवं सह प्रभारी अशोक आगेटा ने बताया की बैठक में जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर, प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेट, लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?