ई-पेपर

Dungarpur : तीसरे दिन भी दिखा होम वोटिंग का उत्साह, बुजुर्ग व दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान


डूंगरपुर। विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत मतदान 25 नवम्बर को होना है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रारम्भ की गई होम वोटिंग प्रक्रिया गुरुवार को भी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में हुई। तीसरे दिन भी वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। इसके साथ ही मतदान के बाद नवाचार को भी सराहा।

होम वोटिंग के तहत 91 वर्षीय बसंतीदेवी उपाध्याय ने डाला वोट।

होम वोटिंग के तहत विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा के गामड़ा ब्राह्मणिया ग्राम पंचायत मे 91 वर्षीय बसंती देवी उपाध्याय ने मतदान किया। बसंती देवी आंखो से देखने मे सक्षम नहीं होने की वजह से पुत्र कांतिलाल उपाध्याय की मदद से मत पेटी मे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सागवाड़ा के गामड़ा ब्राह्मणिया में घर बैठे मतदान करती बुजुर्ग महिला

(फोटो : कुलदीप सिंह, डूंगरपुर)

95 वर्षीय मतदाता ने मताधिकार का किया प्रयोग।

होम वोटिंग के तहत गामड़ा ब्राह्मणिया गाँव मे बुजुर्ग मतदाता 95 वर्षीय अनोपसिंह चौहान ने अपने निवास पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियो व कर्मियों की उपस्थिति में मतदान पेटी में अपना मत डालकर वोट दिया। अनोपसिंह चौहान आंखो से देखने मे सक्षम नहीं होने के बावजूद स्वविवेक से मत पेटी मे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गामड़ा ब्राह्मणिया में घर बैठे मतदान करते हुए 95 वर्षीय बुजुर्ग

(फोटो : कुलदीप सिंह, डूंगरपुर)

बुजुर्ग दिव्यांग ने घर से वोट डालकर जताई ख़ुशी

गामड़ा ब्राह्मणिया गाँव मे गुरुवार को होम वोटिंग प्रक्रिया के तहत दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु पार कर चुके वोटरों के लिए पोलिंग पार्टियों ने गांव ढाणी ढाणी जाकर मतदान करवाया जा रहा है। इसी के तहत दिव्यांग मतदाता 76 वर्षीय नाथूसिंह चौहान गामड़ा ब्राह्मणिया निवासी ने मत पेटी में वोट डालकर मतदान किया। दिव्यांग मतदाता नाथूसिंह चौहान पेशे से पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। दिव्यांग मतदाता ने होम वोटिंग की व्यवस्था की सराहना की।

गामड़ा ब्राह्मणिया में घर बैठे मतदान करते दिव्यांग मतदाता

(फोटो : कुलदीप सिंह, डूंगरपुर)

मतदान के दौरान आशीष जैन, हिमांशु यादव, कवित सुथार, दिवाकर आनंद और पुलिसकर्मी अनिता लबाना सहित पीठासीन अधिकारी, सहायक कर्मचारी, वीडियोग्राफर, सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?