ई-पेपर

डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के तहत छठे दिन कई प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन


डूंगरपुर | जिले में विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन के छठे दिन शनिवार को डूंगरपुर विधानसभा सीट पर 5, चौरासी विधानसभा सीट से एक और आसपुर विधान सभा सीट से 4 नामांकन दाखिल हुए।

डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वही कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया। इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से कांतिलाल रोत ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी नामांकन पेश किया। इसके साथ ही अभिनव लोकतंत्र पार्टी से विजया देवी परमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया।

इसके बाद भाजपा से टिकिट नही मिलने पर नाराज थाना पंचायत के पूर्व सरपंच और अभी सरपंच पति कमलेश मनात ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा। इधर चौरासी विधानसभा सीट से बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत ने भी हजारो की संख्या में समर्थको के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और सीमलवाडा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

वही जिले की आसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश रोत ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन सौपा। वही इसके अलावा आसपुर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी उमेश मीणा ने भी अपने हजारो समर्थको के साथ आसपुर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया।

इसके साथ ही आसपुर विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी दिलीप और आप के प्रत्याशी मुकेश अहारी ने भी अपना नामांकन सौपा। इधर नामांकन के बाद तीनो दलों की अलग-अलग जगहों पर सभा का आयोजन हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?