ई-पेपर

ई-मित्र संचालक ने लाइव वीडियो बनाकर की आत्महत्या


हाथों से इशारा कर कहा- “मैं जा रहा हूं”, लव अफेयर बना वजह

बाड़मेर में एक ई-मित्र संचालक ने सुसाइड का लाइव वीडियो बनाकर जान दे दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक प्रवीण कुमार (26) ने लव अफेयर में आत्महत्या की है। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रात करीब 10 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन प्रवीण को लेकर शहर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव किया सुसाइड का वीडियो

एएसपी जसाराम बोस ने बताया-प्रवीण की शहर में ही गडरारोड सर्किल पर मोबाइल की दुकान है। इसके साथ वह ई-मित्र सेंटर भी चलाता है और पढ़ाई भी करता है। उसके घर की छत पर एक कमरा बना हुआ है। शाम को वह अपने कमरे में चला गया था। रात करीब 10 बजे तक जब वह कमरे से नहीं निकला तो घरवाले छत पर गए। यहां खिड़की से देखा तो प्रवीण फंदे से लटका हुआ था। जहां प्रवीण ने सुसाइड किया उसी के सामने उसका मोबाइल पड़ा था, जिस पर लाइव चल रहा था। परिजन फंदे से उतार उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन जब तक उसकी जान जा चुकी थी। कोतवाली बलभद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग का मामला था। इसकी वजह से उसने जान दी है।

एएसपी बोले- परिजन ने एक युवती पर लगाया आरोप

एएसपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसने बताया था कि वह सुसाइड कर रहा है। इसकी सूचना पुलिस को भी मिली थी। पुलिस पहुंची उससे पहले वह सुसाइड कर चुका था। इधर, परिजनों ने भी एक युवती पर आरोप लगाए है। उस युवती को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो उसने प्रवीण को बचाने के लिए अपने एक दोस्त को उसके घर भी भेजा था लेकिन वह बचा नहीं पाए।

8 मिनट 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है सुसाइड करते हुए

प्रवीण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि कमरे में पंखे के हुक से चुनरी का फंदा बनाता है। गले में डालकर सुसाइड करता है। लेकिन पहले प्रयास में फंदा खुल जाता है लेकिन दूसरे प्रयास में फंदे से लटक जाता है। इस दौरान प्रवीण हाथों से इशारा करते हुए कह रहा है कि- मैं जा रहा हूं। कुछ ही सेकेंड में वह फंदे पर लटक अपनी जान दे देता है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा भी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचे। अभी तक परिजनों की ओर से न तो रिपोर्ट दी गई है और न ही पोस्टमार्टम हो पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?