वोटर लिस्ट पर आपत्ति और सुनवाई के बाद होगा नामांकन
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कल से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। वहीं 4 अप्रैल को नामांकन 7 अप्रैल को नाम वापसी और 8 अप्रैल को चुनाव और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को नया अध्यक्ष मिलेगा।
वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा RCA के खिलाफ जांच भी जारी है। जिसपर अंतिम सुनवाई 28 मार्च को होगी। जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी को RCA में हुई अनियमितताओं पर आखिरी बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। ऐसे में 28 मार्च के बाद सहकारिता विभाग राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन भी कर सकता है। इसके बाद मौजूदा चुनाव प्रक्रिया पर रोक के साथ ही अध्यक्ष पद के साथ ही RCA के सभी 6 पदों पर चुनाव होने की भी संभावना है।
RCA चुनाव की मौजूदा वोटर्स की लिस्ट
अजमेर से राजेश भडाना, अलवर से पवन गोयल, बांसवाड़ा से मनीष देव जोशी, बारां से अभिनव जैन, बाड़मेर से देवाराम चौधरी, भरतपुर से शत्रुघ्न तिवाड़ी, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, बीकानेर से रतन सिंह, बूंदी से राजकुमार माथुर, चित्तौड़गढ़ से शक्ति सिंह, चूरू से सुशील शर्मा, दौसा से प्रदीप नागर, धौलपुर से सोमेंद्र तिवाड़ी, डूंगरपुर से सुशील जैन, हनुमानगढ़ से मनीष धारनिया, जयपुर से अमितराज, जैसलमेर से विमल शर्मा, जालोर से सतीश व्यास, झालावाड़ से फारुख, झुंझुनूं से राजेंद्र राठौड़, जोधपुर से शैतान सिंह, करौली से शिवचरण माली, कोटा से अमीन पठान, नागौर से राजेंद्र नांदू, पाली से धर्मवीर, प्रतापगढ़ से चंद्रेश आंजना, राजसमंद से गिरिराज सनाढ्य, सवाई माधोपुर से सुमित गर्ग, सीकर से सुभाष जोशी , सिरोही से संयम लोढ़ा, श्रीगंगानगर से विनोद सहारण, टोंक से विवेक व्यास और उदयपुर से महेंद्र शर्मा के नाम के साथ ही 2 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गगन खोड़ा और पंकज सिंह RCA की मौजूदा वोटर लिस्ट में शामिल हैं।