लव कुश वाटिका और एकलिंग गढ़ फोर्ट में 20 रुपए, जंगल सफारी पर चलेगी एटीवी
उदयपुर शहर में वन विभाग की और से इको टूरिज्म के तीन पाइंट की दरें तय कर दी गई हैं। इसके तहत तय शुल्क देकर शहरवासी और टूरिस्ट वहां घूम कर नेचर के बीच रह सकेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संचालित इको टूरिज्म लव कुश वाटिका, एकलिंग गढ़ फोर्ट एवं नगर वन का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।
उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने बताया कि गत दिनों जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला इको टूरिज्म समिति की बैठक में हुई चर्चा के आधार पर दरें तय की गई है। इसके तहत नगर वन में प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपए, लव कुश वाटिका प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपए, एकलिंगगढ़ फोर्ट प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया है। लव कुश वाटिका में स्थित किड्स जोन में प्रति बालक-बालिका शुल्क 10 रुपए अलग से रहेगा।
इसी प्रकार नगर वन, लव कुश वाटिका एवं एकलिंग गढ़ फोर्ट में प्रति विद्यार्थी शुल्क 10 रुपए रहेगा। लव कुश वाटिका में प्रातः 5 से प्रातः 10 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बांकी वनखण्ड स्थित जंगल सफारी पार्क में एटीवी संचालन का निर्णय लिया गया। एटीवी प्रदूषण मुक्त एक एडवेंचर एक्टिविटी है जिससे पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही गोल्डन पार्क प्रति व्यक्ति 20 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है साथ ही जंगल सफारी प्रति व्यक्ति 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।