ई-पेपर

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर 87% ऊपर लिस्ट


टाटा मोटर्स ने नया ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में आज यानी 5 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 73,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट है। ये 22,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कॉमर्शियल और पैसेंजेर व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ने आज नया ऑलटाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान ये 1,065.60 के स्तर तक पहुंचा। इस साल अब तक टाटा मोटर्स करीब 30% चढ़ चुका है।

वहीं एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर BSE पर 85.9% प्रीमियम के साथ 264 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 142 रुपए का था। इसके अलावा प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 33.3% प्रीमियम के साथ 228 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 171 रुपए का था।

आज से JG केमिकल्स लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका
JG केमिकल्स लिमिटेड का IPO आज यानी 5 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा। इस IPO के लिए 7 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 13 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

JG केमिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹210-₹221 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 67 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹221 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,807 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 871 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,491 खर्च करने होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?