ई-पेपर

विस्फोटक विशेषज्ञ डॉग मैरी का 8 साल बाद भरतपुर ट्रांसफर


हैंडलर को भी साथ में सीआईडी जोन भरतपुर लगाया, मैरी की विदाई पर लोग हुए मायूस

हैंडलर के इशारों को बखूबी समझती है और हर संदिग्ध चीज का तुरंत पता लगा लेती है। हैंडलर राहुल सिंह और मैरी दोनों भरतपुर के लिए रवाना हो गए। पिछले चार दिन में उदयपुर में 550 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तबादले हो चुके हैं। इन पुलिसकर्मियों की अदला-बदली पर जिस तरह की भावुकता देखने को मिली। ठीक उसी तरह की प्रतिक्रियाएं मैरी के साथियों ने दी। किसी की आंखें छलक गई तो किसी का चेहरा उतर गया।

पुलिस महकमे में जारी तबादलों के बीच सीआईडी में तैनात स्निपर फीमेल डॉग मैरी का भी उदयपुर से भरतपुर जिले में ट्रांसफर हो गया है। उसके साथ हैंडलर राहुल सिंह को भी भरतपुर सीआईडी जोन में लगाया है। बीते 8 साल से मैरी उदयपुर में तैनात थी। उदयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति की विजिट हुई हो या फिर कोई अन्य वीवीआईपी मूवमेंट रहा हो। हर समय विजिट से पहले मैरी ने बड़ी ही बफादारी और मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दी।

पंचकुला में ली थी ट्रेनिंग, ग्रुप में पहले नंबर पर रही थी
मैरी का जन्म 1 जनवरी 2016 में हुआ था। बाद में वह सीआईडी में एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देने लगी। वह लैब्राडोर रिट्रीवर प्रजाति की है। रंग रंग सुनहरा है। वह द केनल ऑफ द क्लब ब्रीड सेंटर इंडिया से पंजीकृत है। हरियाणा में पंचकुला के आईटीबीपी में एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट के तौर पर ट्रेनिंग पूरी की। इस दौरान उसे ग्रुप में प्रथम स्थान मिला। उसने साढ़े छह साल की सेवा में वीवीआईपी और जेड प्लस सुरक्षा में कार्यक्रमों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब 3 डॉग बचे, एक्सप्लोसिव- एक क्राइम एक्सपर्ट

पुलिस के पास अब तीन डॉग रह गए हैं। इनमें डोली और टाइगर एक्सप्लोसिव और एक प्रिंस क्राइम सीन एक्सपर्ट है। मैरी ने उदयपुर संभाग के अलावा जयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा पीएम, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुकेश अंबानी की सुरक्षा में भी काम किया है। पिछले साल उदयपुर में हुए जी-20 सम्मेलन में भी उसने सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?