एलायंस एयर ने शुरू की सुविधा, अब बढ़कर कुल 7 हुई उड़ानें
समर सीजन में देशी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही को देखते हुए उदयपुर से दिल्ली के लिए अलग से हवाई सुविधा शुरू की गई है। एलायंस एयर ने उदयपुर-दिल्ली के लिए ये हवाई सेवा शुरू की है। इससे पहले जब नया समर शेड्यूल लागू किया तब विस्तारा ने भी बेंगलुरु रूट पर अतिरिक्त उड़ान शुरू की थी। गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इस उड़ान का लाभ यात्री उठा सकेंगे और यात्री भार बढ़ने से एयरलाइंस को भी इसका फायदा मिलेगा।
एलायंस एयर ने ये सेवा 25 अप्रैल से शुरू की। ये उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। अभी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए 6 फ्लाइट हैं। अब दिल्ली के लिए अन्य उड़ानें मिलाकर कुल 7 उड़ानें हो जाएंगी।
डबोक एयरपोर्ट पर 31 मार्च 2024 से समर शेड्यूल लागू हुआ था। यह 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इस शेड्यूल में कुल 8 शहरों के लिए 21 फ्लाइट्स थी। लेकिन अब ये बढ़कर 22 हो जाएंगी। इसमें दिल्ली की सर्वाधिक 7 उड़ानें और 5 मुंबई की हैं। वहीं, बेंगलुरु की बढ़ाकर अब 4 हो गई हैं। इसके बाद 2-2 उड़ानें अहमदाबाद और जयपुर की हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद के लिए 1-1-1 उड़ानें हैं।