ट्रैक्टर ट्रालियों पर 14 हजार किसान आगे बढ़ रहे, केंद्र ने फिर बातचीत का न्योता दिया
पंजाब के 14 हजार किसान 1200 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर धीरे-धीरे शंभू बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। उधर, किसान खनौरी बॉर्डर से भी हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। यहां 800 ट्रैक्टर इनके साथ हैं।
किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दो बार ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े। आंसू गैस से बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहने। साउंड कैनन से निपटने के लिए किसान स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं।
इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा। शंभू बॉर्डर पर किसान मीटिंग में केंद्र के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले 4 बार बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला है। किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो चुकी है।
आज शाम को हो सकती है केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत
किसान नेता केंद्र सरकार से 5वीं बार वार्ता के लिए राजी हो सकते हैं। यह मीटिंग आज शाम को ही चंडीगढ़ में होगी। सूत्रों के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर किसानों को फिलहाल आगे ना बढ़ने को कहा गया है। अगर ऐसा हुआ तो फिर आज दिल्ली कूच टालने को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
दिल्ली कूच से पहले अरदास
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच से पहले किसानों ने अरदास शुरू की। किसानों ने मंच से युवाओं को ऐलान किया है कि वह आगे न जाएं, पहले किसान नेता आगे जाएंगे। किसान यहां पूरे हुजूम के बजाय 100-200 के जत्थों में दिल्ली के लिए आगे बढ़ेंगे।
हरियाणा सरकार हाईकोर्ट पहुंची
किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार हाईकोर्ट पहुंच गई है। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट से पंजाब सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा है। हरियाणा सरकार का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर किसान मोडिफाइड ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ मौजूद हैं। इससे कानून व्यवस्था को खतरा है। पंजाब सरकार उन पर कार्रवाई करे।
कूच से पहले किसानों-प्रशासन की इमरजेंसी मीटिंग
दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर के पास प्रशासन और किसानों की थोड़ी देर में इमरजेंसी मीटिंग होने जा रही है। आखिरी दौर की इस मीटिंग में प्रशासन केंद्र की तरफ से किसानों को कोई संदेश दे सकता है। किसान नेताओं की तरफ से शंभू बॉर्डर के मंच से भी इस बारे में ऐलान किया गया है।