ई-पेपर

जयपुर में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान


20 दमकलों ने लगाए कई फेरे, दो फायरकर्मी हुए मामूली चोटिल

जयपुर में फर्नीचर फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। 20 दमकलों ने कई फेरे लगाकर भीषण आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दो फायरकर्मी के चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार करवाया गया। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कहना है शॉर्ट सर्किट से लगी आग से फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का नुकसान होना सामने आया है।

पुलिस ने बताया- सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री में आग लगी थी। फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है। तड़के करीब 4:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते धुएं के साथ आग की भीषण लपटे उठने लगी। फैक्ट्री से आग की भीषण लपटे उठते देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी। पुलिस ने दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से कई फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में करीब 5 से अधिक घंटे लग गए।

करोड़ों का हुआ नुकसान
फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड कर्मचारियों को खिड़की-रोशनदार आदि भी तोड़ने पड़े। आग से फैक्ट्री में रखा बना हुआ माल और कच्चा माल दोनों जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगा सोलर पैनल भी पूरी तरह कबाड़ में बदल गया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि आग से फैक्ट्री में करीब 1 से 1.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?