ई-पेपर

उदयपुर में घर से वोट का पहला चरण प्रारंभ


टीमें घरों तक पहुंची, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग ने दिया अपना वोट

राजस्थान में दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर उदयपुर लोकसभा सीट के लिए होम वोटिंग शुरू हो गया है। इसके तहत आवेदन करने वाले सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट कराया जा रहा है। घर से वोट देकर ऐसे मतदाता खुश हुए और उनका वोट इस चुनाव के लिए हो चुका है।

उदयपुर के निर्वाचन विभाग ने होम वोटिंग का पहला चरण शुरू किया जो 21 अप्रेल तक चलेगा। ऐसे मतदाताओं के घर जब निर्वाचन विभाग की टीम पहुंची तब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया अपना कर मतदाता का पूरी गोपनीयता से वोट कराया। वोट कर मतदाता खुश हुए और कहा कि बहुत सुविधा हो गई।

ट्रेनिंग के साथ रवाना हुई टीमें
पहले चरण के लिए होम वोटिंग की टीमों को अंतिम प्रशिक्षण देकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया था। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि मतदान दलों ने रविवार को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में होम वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ की। टीमों

उदयपुर के नजदीक लखावली के पास भीलवाड़ा में एक मतदाता मंगला ने घर पर वोट किया तो उनको बहुत खुशी हुई। सांखला गांव में भी एक मतदाता धापु ने घर से वोट किया।

होम वोटिंग में वोट वहीं कर सकते है जिन्होंने होम वोटिंग के विकल्प के लिए आवेदन किया। होम वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को सुविधा दी। इसके लिए तय समय में वे अपने बीएलओ के जरिए आवेदन करें। ऐसे आवेदन करने वालों के नाम के आगे वोटर लिस्ट में पीबी अंकित कर दिया मतलब कि पोस्टल बैलेट से वोट करने वाले है। उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। इनसे मतदान कराने के लिए 70 टीमों का गठन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?