चाहर ने 19वें ओवर में मोईन अली को बोल्ड किया, धोनी क्रीज पर
IPL-2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं। चेन्नई ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। एमएस धोनी और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। मोईन अली को 19वें ओवर में राहुल चाहर ने बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड 62 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया। इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। इससे पहले, राहुल चाहर ने रवींद्र जडेजा (2 रन) को LBW किया। हरप्रीत बरार ने शिवम दुबे (0 रन) और अजिंक्य रहाणे (29 रन) को आउट किया।
चेन्नई का 5वां विकेट गिरा, गायकवाड आउट
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर चेन्नई ने 5वां विकेट गंवाया। यहां ऋतुराज गायकवाड 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया। ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 146/5 रहा।
गायकवाड की 44 बॉल पर फिफ्टी, लगातार तीसरे मैच में 50+ स्कोर किया
गायकवाड 44 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने सीजन में चौथी हाफ सेंचुरी जमाई है। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 50+ का स्कोर बनाया है। 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 131/4 रहा।
गायकवाड-रहाणे की फिफ्टी पार्टनरशिप, पावरप्ले में चेन्नई 55/0
चेन्नई ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की। 6 ओवर में टीम ने बिना नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर चुकी है। पावरप्ले का आखिरी ओवर डाल रहे सैम करन ने एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए हैं। उनके ओवर में रहाणे ने लगातार तीन चौके जमाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रसीद और प्रशांत सोलंकी।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, ऋषि धवन, विद्युत कवरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।